लखनऊ,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ नए साल में नये अंदाज में नजर आये.
तीन तलाक के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली इशरत जहां, बीजेपी में शामिल
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, नये साल का- नया संकल्प: अनुराग यादव, संपादक, NEWS85.IN
अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ नये साल का जश्न मनाने जोधपुर के उम्मेद पैलेस पहुंचे थे. अखिलेश ने पत्नी डिंपल के और अपने बच्चों के साथ एक फोटो शेयर की. उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए नए साल की बधाई दी.
लोकबंधु राजनारायण की 31 वीं पुण्यतिथि पर, मुलायम सिंह का बड़ा बयान
सुपरस्टार ने किया राजनीति में आने का एेलान,एक बड़े पत्रकार को बनाया अपना मेंटर
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “माना वतन में मुश्किल हालात रहे, सियासत की साज़िश से इंसानी रिश्ते तार-तार रहे….पर जो बीत गया सो बीत गया…अब नयी इबारत लिखनी है, जिससे अब इस नये साल में अमन-चैन और प्यार रहे…और हर किसी का दामन खुशियों से आबाद रहे. नये साल की अनंत शुभकामनाएं!!!”
माना वतन में मुश्किल हालात रहे, सियासत की साज़िश से इंसानी रिश्ते तार-तार रहे….पर जो बीत गया सो बीत गया… अब नयी इबारत लिखनी है, जिससे अब इस नये साल में अमन-चैन और प्यार रहे… और हर किसी का दामन ख़ुशियों से आबाद रहे. नये साल की अनंत शुभकामनाएँ!!! pic.twitter.com/g27vZKijtx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 31, 2017
यूपी के छात्रसंघ चुनाव में बीजेपी के हारने का सिलसिला जारी, बसपा ने किया कब्जा..
डीजीपी सुलखान सिंह ने सौंपा कार्यभार, ये होंगे यूपी के नये डीजीपी
अखिलेश पत्नी डिंपल और तीनों बच्चों के साथ विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे. एयर पोर्ट पर उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. अखिलेश यादव के साथ उनके साथ कुछ अन्य रिश्तेदार भी जोधपुर पहुंचे हैं.पत्नी और बच्चों के साथ जोधपुर में नव वर्ष मनाने पहुंचे अखिलेश फोटो में काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.
कोई दिन ऐसा नही जाता जब यूपी में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं न हों- अखिलेश यादव
जयललिता के आवास को स्मारक में तब्दील करने का काम, प्रारंभ