सेंट पीटर्सबर्ग/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में 16 साल पहले हुई अपनी रूस यात्रा को याद किया और कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनना उनके लिए गौरव की बात है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने याद किया कि उन्होंने 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के भीतर रूस की यात्रा की थी।
मोदी ने कहा, 16 साल पहले मैं यहां प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में आया था। जब मैं मुख्यमंत्री के रूप में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन यहां खड़े थे। मोदी ने कहा, आज मुझे यहां प्रधानमंत्री के रूप में खड़े होने का गौरव प्राप्त हुआ है।