पटना, राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘अपने चाय बेचने वाले की छवि की मार्केटिंग’ करने तथा इस काम लगे लोगों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए ऐसे लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आज बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक चाय बेचने वाले को सम्मानित किया.
मंगल ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी, जो बिहार विधानसभा उपमुख्यमंत्री के साथ आये थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगल ने आरोप लगाया कि उनके जैसे गरीब लोगों से पिछले लोकसभा चुनाव के पूर्व किये वादों को प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालाधन को देश में वापस लाये जाने पर यूं ही 15 से 20 लाख रुपये बैंक खातों में पहुंच जाने के वादे का आज भी इंतजार है. बिहार विधानसभा में आज उक्त चाय विक्रेता मंगल राय की मेजबानी उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने की.
तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा गरीबों का ख्याल रखा है और मंगल राय को सम्मानित किया जाना उसी का हिस्सा है.