नयी दिल्ली,कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो तथा प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को रोज वैली घोटाले में गिरफ्तार करने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मोदी और उनका कार्यालय विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश में लगा हुआ है।
श्री बंद्योपाध्याय तथा तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य सांसद की पांच दिन पहले की गयी गिरफ्तारी को उन्होंने बदले की भावना से की गयी कार्रवाई करार देते हुए कहा कि जब से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की हैए प्रधानमंत्री और उनका कार्यालय तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने श्री बंद्योपाध्याय से घोटाले के मामेल में दूसरे चरण में आज चार घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले पार्टी के एक अन्य सांसद तापस पाल को गिरफ्तार किया गया था ।