Breaking News

नरेन्द्र मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं- लालू प्रसाद यादव

lalu-parsad-1नई दिल्ली,  राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद ई अहमद की मौत के बावजूद एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक वर्तमान सांसद की मौत के बावजूद भी संसद की कार्रवाई को स्थगित न करके गलत किया है, इतना ही नहीं सरकार इस दिन केंद्रीय बजट भी पेश करने जा रही है। लालू ने कहा कि ई अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे। लालू ने कहा कि मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं। साथ ही रिपोर्ट में बजट पर लालू के हवाले से लिखा गया है कि वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट यह केवल खोखले वादों से भरा हुआ था और इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है। पीएम मोदी को इंडियन ट्रंप बताते हुए लालू ने कहा कि सरकार को बजट में नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़े असर पर फोकस करना चाहिए और बताना चाहिए कि केंद्र सरकार को नोटबंदी के बाद से कितना कालाधन मिला है। वहीं कांग्रेस ने भी सरकार पर सदन की कार्रवाई को स्थगित नहीं करने पर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *