नरेन्द्र मोदी सरकार मे केवल पूंजीपतियों का विकास हुआ – मायावती
July 5, 2016
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिकार्ड है कि केवल पूंजीपतियों का विकास हुआ है। देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिये सरकार ने कुछ नही किया। मोदी सरकार ने अपनी चहेती आडानी कंपनी पर पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा लगाया गया लगभग 200 करोड़ रूपये का जुर्माना माफ कर दिया गया है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार एक नया शिगूफा है। केन्द्र सरकार ने पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में केवल बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के लिए काम किया। गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की हैं। मायावती ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद कमजोर वर्ग के कुछ लोगो को मंत्रिमण्डल में छोटी-मोटी जगह देने से देश में बड़ी आबादी के लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुधरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि इन वर्गो के हित और कल्याण के लिए पूरी ईमानदारी के साथ बुनियादी कार्य करने होंगे। जिसकी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का ध्यान अभी तक भी नहीं गया है।
नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी नाटकबाजी करार देते हुए मायावती ने दावा किया कि यह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। यह चुनाव पूर्व एक और चुनावी नाटकबाजी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनेक नाटकबाजी पहले कांग्रेसनीत सरकारें भी करती रहती थी, जिसके पद चिन्हों पर ही अब केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार भी चल रही है।