नवजात शिशु का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला अपने हाथों में नवजात शिशु का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार को राजस्व और पुलिस की टीम बुलडोजर के जरिए कब्जा हटाने पहुंची थी। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी का धक्का लगने से महिला के पेट पल रहे बच्चे की मौत हो गई। देर रात महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनका परिवार कांट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव के बाहर कई सालों से झोपड़ी डाल कर निवास कर रहा है। सोमवार को पुलिस और राजस्व टीम बुलडोजर के जरिए यहां कब्जा हटाने पहुंची थी। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में रह रही महिलायें अपने सामान और बच्चों को लेकर कुछ वक़्त देने की गुहार लगा रही थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने रवीना नाम की गर्भवती महिला को धक्का दे दिया। जिससे महिला जमीन पर पेट के बल गिरने से गर्भवती रवीना के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। देर रात उसे मृत बच्चा पैदा हुआ।
मृत बच्चों को लेकर रवीन आसपास की दूसरी महिलाएं के साथ पहले कांट थाने गई जहां से उसे भगा दिया गया।उसके बाद सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। मृत बच्चों को लेकर काफी देर तक महिला कलेक्ट्रेट में बैठी रही। लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला और उसके परिवार की मांग है कि बच्चों की मौत की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कांट जलालाबाद मार्ग पर कुछ लोग झोपडी डाल कर अवैध रूप से रह रहे थे। सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए सोमवार को कांट रोड पर राजस्व और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटवाने गई थी, जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई थी।उनका कहना है कि उस समय कोई भी विवाद नहीं हुआ था फिलहाल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।