नवरात्र की अष्टमी पर पुलिस लाइन में 501 कन्याओं का पूजन

वाराणसी, धार्मिक नगरी काशी में मंगलवार को पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत 501 कन्याओं का पूजन किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ शामिल हुए। इसके साथ ही अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि की अष्टमी पर 501 कन्याओं का पूजन किया गया। साथ ही उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में समाज में मिसाल कायम की है। उन महिला पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने साहस के बल पर फरार अपराधियों को पकड़ा है। पूजा पंडालों में सादे वेश में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। नवरात्रि में मातृ शक्ति के प्रति नौ दुर्गा और गौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत नारी शक्ति का देश है, जो अपनी मातृभूमि को माता और गाय को माता कहता है। कन्याओं का पूजन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

Related Articles

Back to top button