नवरात्र में फूलों की कीमतें आसमान पर

प्रयागराज, ऋतु परिवर्तन के प्रतीक नवरात्र के अवसर पर फल-फूलों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

गेंदा 300 रुपये और गुलाब 250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से थोक मंडी में उपलब्ध है वहीं सेव के दाम 120 रुपये और अनार 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गये हैं। नौ दिन देवियों को चढ़ने वाला बेला का फूल गायब हो गया है। बाजारों में फूल महंगे होने के कारण श्रृंगार में भी परेशानियां आई है। गेंदा, गुलाब, बेला, गुड़हल के फूल काफी मंहगे मिल रहे है। पंडालों को सजाने के लिए फूलों को ख़रीदने वाले लोगों को काफी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है। फूलों की मांग इतनी अधिक है कि बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजारों में फूल नहीं मिल पा रहे है।नैनी फूलमंडी में दुकानों पर सन्नाटा छाया हुआ है।

फूल के थोक व्यापारी कमल का कहना है कि पिछले दिनों हुयी बारिश से फूलों की आवक कम हुयी है और कीमते बढ़ी हैं। बाजार में फूलों के दाम महंगे होने के कारण व्यापार में मंदी चल रही है। पहले की तरह व्यापार नहीं है। फूल मंडी की रहने वाली नेहा ने बताया कि बाढ़ और बारिश से इस बार काफी नुकसान हुआ है। इस बार कोलकाता से भी आने वाले फूल महंगे हो गए हैं। बनारस से फूल नहीं आ पा रहे हैं। जिसकी वजह से फूल मंडी में फूलों के दाम बढ़े हुए हैं। इसी तरह से फल मंडी में भी फलों के दामों में उछाल है जिसकी वजह से फल महंगे बिक रहे हैं और बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button