नवविवाहित की गला रेतकर हत्या

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गारखपुर जिला में झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मी गांव में आज शादी समारोह में शामिल होने आई एक नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि 20 वर्षीय शिवानी निषाद अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आठ माह बाद मायके आई थी और देर रात वह शौचालय की तरफ गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद जब परिजनों ने खोजबीन की तो तउके शौचालय में खून से लथपथ शिवानी का शव पड़ा मिला।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस मोबाइल डिटेल, सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले का खुलासा का प्रयास कर रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।

सीओ चौरी चौरा मनीष कुमार शर्मा ने बताया किए मौके का निरीक्षण किया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button