नवाजउद्दीन को इस अंदाज में देखकर फैंस भी चौंक जाएंगे

NAWAJUDEENमुंबई,  अब तक अपनी फिल्मों में डार्क करेक्टर निभाते रहे नवाजउद्दीन सिद्दीकी अब एक दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं। साबिर खान निर्देशित ‘मुन्ना माइकल’ में नवाज ग्रे शेड करेक्टर निभा रहे हैं। इस किरदार में नवाज पहली बार डांस भी करेंगे। ‘मुन्ना माइकल’ एक ऐसे युवक की कहानी है, जो मुंबई के तीन बत्ती इलाके में रहता है, और माइकल जैक्सन बनने का सपना देखता है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल निभा रहे हैं। नवाज भी अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस तरह का किरदार वो पहली बार निभा रहे हैं। खासकर डांस को लेकर नवाजउद्दीन ज्यादा खुश हैं।  मगर अब तक किसी फिल्म में डांस नहीं किया है। नवाज इस वक्त सोहेल खान की फिल्म अली कर रहे हैं, जिसमें वो गोल्फर बने हैं।

Related Articles

Back to top button