नवाजुद्दीन को नायाब तोहफा दे रहे हैं दबंग खान

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी को ऐसा तोहफा दे रहे हैं जिसे वह हमेशा याद रखेंगे। ये तोहफा है-अपनी आवाज। खबर है कि सलमान खान जल्द ही नवाजुद्दीन के लिये गाना गा सकते हैं। नवाज, सलमान के छोटे भाई सुहेल खान की फिल्म अली में लीड रोल निभा रहे हैं। ये रोमांटिक फिल्म है और नवाज रंगीले गोल्फर के रोल में दिखाई देंगे। सलमान इस फिल्म के गाने को अपनी आवाज देंगे, जो नवाज पर फिल्माया जाएगा। सलमान किक और हीरो के गानों को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। नवाजुद्दीन ने पिछले कुछ समय बॉलीवुड में अपने लिए एक खास मुकाम बनाया है। सुपर स्टार सलमान खान उनके साथ बार-बार काम करना चाहते हैं। नवाजुद्दीन ने सलमान के साथ किक और बजरंगी भाईजान में काम किया है।