नवाजुद्दीन ने किया ऐलान, विशाल भारद्वाज के साथ अगली फिल्म में करेंगे काम

 

मुंबई, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा है कि वह विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, भारद्वाज फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन आदित्य निम्बलकर करेंगे। उन्होंने फिल्म निर्माता का कमीने, हैदर और रंगून जैसी कुछ फिल्मों में सहायक की भूमिका में रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारद्वाज की यह फिल्म एक हास्य फिल्म होगी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी और कृति सैनन नजर आएंगी। हालांकि अभिनेता ने बताया कि अभिनेत्री के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

आठवें जागरण फिल्मोत्सव के समापन समारोह में उन्होंने संवाददाताओं को बताया, मैं उनके  के साथ एक फिल्म करने जा रहा हूं। लेकिन मुझे नहीं मालूम किसी मेरे साथ किस अभिनेत्री को लिया जा रहा है। इसका अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन अधिकारिक रूप से हम लोग एक-दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं। मैं हमेशा उनके साथ काम करना चाहता था। नवाजुद्दीन की हाल ही में बाबूमोशाय बंदूकबाज फिल्म प्रदर्शित हुयी है।

Related Articles

Back to top button