मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने अपनी आने वाली फिल्म हड्डी से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने फिल्म हड्डी में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। नवाजउद्दीन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लुक ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। मेकअप रूम में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में नवाज कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकओवर कर रहे हैं। वह पहले उनका फेस मेकओवर करते हैं, यह काम करीब एक घंटे तक चलता है। इसके बाद उनके बालों पर काम होता है, विग पहनाया जाता है। इस सभी चीजों डेढ़- दो घंटे चले जाते हैं। लंबी मेहनत के बाद नवाजुद्दीन का यह लुक तैयार होता है।
बताया जा रहा है कि नवाजउद्दीन ने हड्डी मे 80 से ज्यादा रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम किया है।नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हड्डी 2023 में रिलीज होगी।