नवाब नगरी में मचेगा यूपी टी20 लीग का धमाल
लखनऊ, धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार समेत क्रिकेट जगत के कई नामचीन सितारे और प्रदेश के युवा खिलाड़ी रविवार से यहां शुरु हो रहे यूपी टी20 लीग 2025 में धमाल मचायेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यूपीसीए के तत्वावधान में खेली जाने वाली लीग का उदघाटन मैच रविवार शाम साढ़े सात बजे पिछले संस्करण के विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला जायेगा। रिंकू सिंह मेरठ मावरिक्स की ओर से खेलते नजर आयेंगे। मुकाबले से पहले इकाना स्टेडियम पर संक्षिप्त रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेत्री दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान अपनी प्रस्तुति देंगी।
मैच का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जायेगा। लीग में नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल छह सितंबर को खेला जायेगा।
एक पखवारे से अधिक समय तक खेली जाने वाली लीग पर इंद्रदेव की भी नजर रहने के आसार हैं। पिछले दिनों हुयी झमाझम बारिश से मैदान नमी से भरपूर है और मौसम विभाग के आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया है।