ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम दैलवारा स्थित नवोदय विद्यालय से बीती तेरह जुलाई की रात्रि को भागे तीन छात्रों को पुलिस ने शनिवार को दैलवारा रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया।
बीती तेरह जुलाई को विद्यालय की बिजली गुल हो जाने के बाद रात्रि में कक्षा आठ में पढ़ने वाले तीन छात्र 14 वर्षीय नितिन राजपूत, 13 वर्षीय सूरज सहरिया व 14 वर्षीय विकास अंधेरे का फायदा उठाकर विद्यालय से भाग गये थे, जिसकी प्राथमिकी विद्यालय प्रबंधन ने कोतवाली सदर में धारा 363 के तहत की थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद के नेतृत्व में दैलवारा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सहित पुलिस दल ने दैलवारा रेलवे स्टेशन के पास से तीनों छात्रों को बरामद कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक अभय नारायण ने बताया कि नवोदय विद्यालय से भागे छात्रों को पुलिस ने बरामद कर बाल कल्याण संस्थान को सौप दिया है व संस्थान ने तीनों छात्रों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।