नशा करने का विरोध करने पर बेटे ने अपने पिता की कर दी हत्या

लखनऊ, नशा करने का विरोध करने पर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। उत्तर प्रदेश में उन्‍नाव के सफीपुर क्षेत्र में एक कलयुगी के बेटे ने नशा करने का विरोध करने पर अपने पिता की हत्या कर दी।

श्रेत्राधिकारी (सफीपुर) एम.पी शर्मा ने बताया कि सफीपुर क्षेत्र में बहाउद्दीनपुर निवासी विपिन द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथ‍मिकी कहा है कि गुरूवार देर रात उसके बड़े भाई रंजीत की पिता से तम्‍बाखू के डिब्‍बे को लेकर कहासुनी हुई थी।

उन्होंने बताया कि नशे करने का विरोध करने पर रंजीत ने पिता गणेश (60) की डंडो से पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया जहां से लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। उपचार के लिये लखनऊ ले जाते समय रास्तें में उसकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सफीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।

Related Articles

Back to top button