Breaking News

नशेडी युवक ने कर दी पिता की लाठी -डंडों से पीटकर हत्या

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड क्षेत्र में एक नशेड़ी युवक ने अपने पिता की लाठी डंडो से पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी है।

पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि मंगरौल कलां गाँव में दलित युवक रमा शंकर अहिरवार ने अपने पिता राम पाल (40) की सोते समय लाठी से पीट कर हत्या कर दी और भागकर फरार हो गया। सुबह रामपाल के चारपाई पर मृत पड़े पाए जाने पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी.। खबर पाकर पुलिस ने तत्काल मोके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना का कारण पूरी तरह स्पस्ट नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि आरोपी रमा शंकर नशेड़ी और नकारा किस्म का ब्यक्ति है। वह दिन भर यहां वहां फालतू में घूमता फिरता रहता था। पिता रामपाल उसे खेत में काम काज करने की उसे नसीहत देते थे तो रमाशंकर को बुरा लगता था। कल रात भी दोनों के बीच इस मुद्दे पर खासी बहस हुयी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा है और प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस उप अधीक्षक ने यह भी बताया की पिता की हत्या का आरोपी रमाशंकर दुष्कर्म के एक मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है. तब पिता रामपाल ने खेती की कुछ जमीन बेंच कर जमानत पर बाहर कराया था. घटना से इलाके में ह्ड़कंप का माहौल है.