Breaking News

नशेबाज ने की पत्नी की हथाैड़ा मार कर हत्या

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में नशे के लती के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हथाैड़ा मार कर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने सोमवार को बताया कि खरेला कस्बे के सादराय मुहाल निवासी कालीचरण सेन का पत्नी शीला से शराब पीने को लेकर विवाद होता था। इसी क्रम में रविवार रात भी दंपत्ति के बीच में कहासुनी हुयी और इस बीच कालीचरण ने आंगन में रखे हथोड़े से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। इस घटना में सिर फट जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होने बताया कि पड़ोसियों से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को दबोच लिया।