Breaking News

नशे की हालत में थानाध्यक्ष गिरफ्तार….

दरभंगा, बिहार के दरभंगा जिले में फेकला आउट पोस्ट (ओपी) प्रभारी को नशे की हालत में नगर पुलिस अधीक्षक योगेंदर कुमार ने गिरफ्तार कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज यहां बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद ओपी प्रभारी वासुदेव सिंह को दबोचने के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। वह नशे की हालत में आम लोगों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार भी किया करते थे। उनके ऊपर कई गंभीर आरोप है। शराब तस्करी से भी उनका नाम जुड़ा जुड़ा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

श्री बाबूराम ने बताया कि उनके शराब पीने की जांच दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में करवाई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की ओपी प्रभारी श्री सिंह को गिरफ्तार कर बहादुरपुर थाने पर रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।