Breaking News

नसीमुद्दीन के आरोपों पर बोली बीजेपी- मायावती जनता से माफी मांगकर, राजनीति छोड़ें

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी  ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर पार्टी के निष्कासित शीर्ष नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों को सनसनीखेज और अत्यंत गंभीर बताते हुए आज कहा कि इससे साफ हो गया है कि सुश्री मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी है।

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि बसपा प्रमुख अब मुंह दिखाने लायक नहीं रह गयीं हैं। उन्हें जनता से माफी मांग कर राजनीति छोड़ देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि श्री सिद्दीकी के खुलासे से दलितों के नाम पर की जाने वाली सियासत का सच खुल कर आ गया है। यह सबको पता चल गया है कि बसपा सुप्रीमो स्वयं के लिए राजनीति करती हैए उनका खुदा और उनकी खुदाई सिर्फ सिक्कों की खनक है।

डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि बसपा प्रमुख पर उनके अति विश्वस्त सिपहसालार रहे  सिद्दीकी के आरोपों के पूर्व भी सत्ता के गलियारे मायावती जी की धन पिपासु प्रवृत्ति से वाकिफ हैं। दलित वोटों का सौदा कर धन उगाही करना ही मायावती जी का राजनीतिक लक्ष्य है। जनता 2012,  2014 और 2017 में सुश्री मायावती के वोटों के कारोबार की समाप्ति का संदेश दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि आज के प्रकरण से सिद्ध हो चुका है कि बसपा राजनीतिक दल नहीं है बल्कि धन उगाही का गिरोह है। सुश्री मायावती परिवारवाद और धन उगाही करने वाली दौलत की बेटी हैं जो दलित की बेटी का अभिनय करके दलितों के वोटों का सौदा करतीं रहीं। उन्होंने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जबकि उनकी हार का कारण जन उपेक्षा और टिकट बेचना रहा। उन्हाेंने कहा कि जनता ने बसपा को नकार कर सुश्री मायावती की धन उगाही पर विराम लगा दिया है। यह घटनाक्रम सत्ता की दूरी से घटते आर्थिक स्रोतों की परिणिति है।