नसीरुद्दीन बोल गए कुछ ऐसा आपत्तिजनक, भड़क गईं ट्विंकल खन्ना

Twinkle Khanna-1नई दिल्ली, इसमें कोई शक नहीं कि नसीरुद्दीन शाह एक बेहद शानदार अभिनेता हैं और समसामायिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं, मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे ट्विंकल खन्ना भड़क गई हैं। दरअसल, मुद्दा उनके दिवंगत पिता राजेश खन्ना से जुुड़ा है। ट्विंकल को भी बेहद सोच-समझकर बोलने के लिए जाना जाता है, ऐसे में भला वो कैसे चुप रह सकती थीं। हुआ ये कि एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने राजेश खन्ना के बारे में बहुत कुछ बोलते हुए उन्हें यहां तक कि पूअर एक्टर (घटिया एक्टर) तक बोल दिया। उन्होंने कहा कि आजकल की फिल्में अच्छी नहीं बन रहीं और इसके लिए सत्तर के दशक के अभिनेता राजेश खन्ना को जिम्मेदार बता दिया। नसीरुद्दीन ने कहा, 70 के दशक में ही औसत दर्जे की फिल्में बनने लगीं। उस वक्त राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। वह सफल हो गए, मगर मेरे लिए एक सीमित कलाकार थे। मैं तो कहता हूं कि वह …….. थे।

नसीरुद्दीन के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नहीं बदला है। 50 सालों से यह बिल्कुल वैसा ही है। उन्होंने कहा, 70 के वक्त से स्क्रिप्ट, एक्टिंग, म्यूजिक और गीत बिगड़ने लगे। उस वक्त रंगीन फिल्में बनने लगी थीं। एक हीरोइन को पर्पल कलर की ड्रेस पहना दी जाती, हीरो को लाल कमीज पहनाकर कश्मीर में शूट करके मूवी बना ली जाती थी। कोई कहानी नहीं सोची जाती थी। यह चलन में आ गया। मुझे लगता है राजेश खन्ना को कुछ करना चाहिए था, वह उस वक्त के भगवान माने जाते थे। अब इस तरह की बातें सुन ट्विंकल को गुस्सा आना लीजिमी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सर, अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो मरे हुए शख्स की तो कर ही सकते हैं। आपको बता दें कि ट्विंकल और नसीरुद्दीन किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, मगर कुछ समय पहले उनकी मां डिंपल कपाड़िया उनके साथ फिल्म फाइडिंग फैनी में काम करती नजर आई थीं। ट्विंकल के पति अक्षय कुमार के साथ भी नसीरुद्दीन मोहरा जैसी कुछ फिल्में कर चुके हैं। अब देखते हैं नसीरुद्दीन कैसे ट्विंकल के इस ट्वीट का जवाब देते हैं। वैसे करण जौहर ने भी ट्विंकल का सपोर्ट किया है। आपको यह भी बता दें कि राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, 2012 में कैंसर से उनका निधन हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button