Breaking News

नहर की सफाई साल में दो बार कराये सरकार: शिवपाल यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में नहरों की सफाई साल में दो बार कराने की मांग सरकार से की है।

विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि नहरों में पर्याप्त पानी न पहुंचने से किसानो का सिंचाई में असुविधा हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले सात सालों में सिचिंत क्षेत्र में बढोत्तरी हुयी है जिसके अनुसार नदियों से नहरों में पानी नहीं छोड़ा जाता। दूसरो ओर नहरों में सिल्ट की सफाई उस समय की जाती है जब बुवाई का समय होता है जिससे सिंचाई में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

उन्होने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि बुवाई के समय को छोड़ कर साल में दो बार नहरों की सफाई करायी जाये। साथ ही नलकूपों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाये। वर्तमान में 34 हजार सरकारी ट्यूबवेल प्रदेश में कार्यरत है जो सिंचाई योग्य भूमि के अनुसार पर्याप्त नहीं है। उनमें भी कई नलकूपों बंद रहते है। ऐसे में सरकार नलकूपों की संख्या बढ़ाने पर विचार करे।