नहर में किसान का शव उतराता मिलने से मचा हडकंप

बहराइच,  उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रानीपुर थाना क्षेत्र के भगहरिया साइफन में रविवार को एक किसान का शव नहर में उतराता हुआ पाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए थे।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासी किसान फूलचंद (50) घर से सुबह चार बजे घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। जब परिजन उसकी तलाश में निकले और नहर के किनारे पहुंचे, तब साइकिल वहां खड़ी मिली और नहर में उसका शव तैरता हुआ देखा गया। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारोपियों ने शव के साथ ईंटें बांधकर उसे पानी में फेंका था ताकि वह नीचे बैठ जाए और किसी को नजर न आए।

मृतक के परिवार में चार बेटे और दो बेटियां हैं, जो खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। स्थानीय लोगों और परिजनों का विचार है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई है।घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और पुलिस उच्चाधिकारियों ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और ग्रामीणों से पूछताछ की। रानीपुर थाना के थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के विषय पर फिर से चर्चा को जन्म दिया है और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button