नहीं चला सना खान की बोल्ड अदाओं का जादू

wajhaमुबंई,   फिल्म वजह तुम हो की चमक बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही। सना खान की बोल्ड अदाओं का जादू भी दर्शकों का बांध नहीं पाया। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.86 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है। फिल्म क्रिटीक तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया, फिल्म को 1995 स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म ने 2 करोड़ 86 लाख रुपये का कारोबार किया है। अगर इतनी स्क्रीन्स को देखा जाए तो यह कमाई काफी निराश करने वाली है।

विशाल पांड्या द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रही है। इसकी वजह इसकी खराब स्क्रिप्ट और बेहद ही ढीला स्क्रीनप्ले हैं। फिल्म में सना खान और शरमन जोशी के अलावा रजनीश दुग्गल और गुरमीत चौधरी जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के पहले दिन कलेक्शन ने निराश किया है।आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है। हालांकि नोटबैन के कारण भी फिल्मों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका सामना केवल बेफिक्रे और डियर जिंदगी ही कर पायी हैं।

Related Articles

Back to top button