नहीं रहे टीवी अभिनेता माइक कोनर्स

लॉस एंजेलिस, वर्ष 1960 और 1970 के दशक में टेलीविजन धारावाहिक मनिक्स में जासूस जो मनिक्स की भूमिका निभा चुके अभिनेता माइक कोनर्स का कैलिफोर्निया के तरजाना में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक वेबसाइट के मुताबिक, कोनर्स का गुरुवार को निधन हुआ। माइक कोनर्स के दामाद के मुताबिक, एक सप्ताह पहले पता चला कि उन्हें ल्यूकीमिया है।
मनिक्स 1968 से 1975 तक आठ सत्रों में चला और इसकी पिछली श्रृंखला डेसीलू प्रोडक्शंस से है। कोनर्स ने एक कठिन, एथलेटिक अन्वेषक के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए गोल्डन ग्लोब जीता। वर्ष 2007 में वह टू एंड ए हॉफ मैन में अतिथि भूमिका में नजर आए। इसके अलावा वह मर्डर शी रोट, लव बोट और वॉल्कर, टैक्साज रैंजर जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुके हैं। कोनर्स अपनी पत्नी मैरी लो, बेटी डीना, और पोती कोपर्स के साथ रहते थे।