Breaking News

नहीं रहे मशहूर कार्टूनिस्ट काक, 85 साल की उम्र में हुआ निधन

गाजियाबाद, प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरिश्चंद्र शुक्ला उर्फ काक का बुधवार को यहां के वैशाली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 85 साल थे।

हरिश्चंद्र शुक्ला हर्निया से पीड़ित थे और 24 दिसंबर को वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शौचालय जाने के दौरान उनकी हालत बिगड़ गयी, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हरिश्चंद्र शुक्ला उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के शुक्लागंज के निवासी थे। वह 70 से 80 के दशक के बीच वह फूलबाग ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रहे। उन्हें कार्टून बनाने का शौक था, इसी क्रम में वह एक अखबार के लिये कार्टून बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनके कार्टून बहुत पसंद किये गये और एक बड़े अखबार के लिये वह कार्य करने लगे। उसके बाद वह दिल्ली आ गये।