इलाहाबाद, वरिष्ठ पत्रकार डा0 कैलाश चन्द्र मौर्य का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह करीब 77 वर्ष के थे। मौर्य प्रमुख समाचार एजेंसी यूएनआई से लम्बे समय तक जुड़े रहे। उनकी असमयिक मृत्यु पर पत्रकार संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
इलाहाबाद के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने श्री मौर्य को कर्मठ और संवेदनशील पत्रकार बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसियेशन उपजा जय प्रकाश सिंह ने श्री मौर्य को मिलनसार और विनम्र पत्रकार बताया। सिंह ने कहा कि मौर्य के निधन से पत्रकार जगत ने एक बेहतरीन साथी खो दिया है।
अलोपीबाग के मटियारा निवासी डा0 मौर्य ने अपना कैरियर एक शिक्षक के रूप में राधा रमण स्कूल से शुरू किया था। वह लम्बे समय से इलाहाबाद में यूएनआई के संवाददाता रहे। उनका दाह संस्कार आज दारागंज गंगा तट पर किया जायेगा।