नहीं रहे विख्यात सर्जन, लखनऊ के पूर्व महापौर डाॅ. एससी राय
August 29, 2016
लखनऊ, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के करीबी रहे विख्यात सर्जन, लखनऊ के पूर्व महापौर, पदम श्री डा. सतीश चन्द्र राय का रविवार को निधन हो गया। डाॅ. राय विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के विख्यात सर्जन डाॅ. एसी राय दो बार लखनऊ के महापौर भी रहे। डाॅ. राय ने दोपर करीब सवा डेढ़ बजे उन्होंने लारी के कार्डिलियाजी में अंतिम सांस ली।
अटल बिहारी वाजपेई के कहने पर ही वह राजनीति में आए। मृदुभाषी रहे सर्जन एसी राय ने 80 वर्ष के थे। वह साढ़े चार वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड नौ बजे होगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य करवाये।
डॉ. एससी राय ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज सन 1972-73, 77, 80 के दौरान कई बार किया है। सर्जन राय वर्ष 1948 में प्री मेडिकल टेस्ट में प्रदेश में दूसरी स्थान पर रहे। 1953 में एमबीबीएस करने के बाद 1957 में एमएस और फिर 1959 में यूपी पीएमएस की सर्विस में आ गए। वर्ष 1989 में वे डायरेक्टर फेमिली वेलफेयर के पद से सेवानिवृत्त हुए।