मुंबई, सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म दंगल के लिए वितरकों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि सिनेमा हाउस इस फिल्म की टिकट के दाम नहीं बढ़ा सकें। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आमिर दंगल के टिकटों की कीमत पर नियंत्रण रखना चाहते हैं और उन्होंने वितरकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बड़ी फिल्मों जैसे सुल्तान से ज्यादा इस फिल्म के टिकट का मूल्य नहीं होना चाहिए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दंगल एक ऐसी फिल्म है जिसे लोगों तक जरूर पहुंचना चाहिए और उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि यह प्रशंसकों तक पहुंचे। वहीं 51 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म को टैक्स मुक्त कराने के प्रयास में भी लगे हुए हैं। यह फिल्म आज रिलीज हो गई है। हालांकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म यूपी में टैक्स फ्री की जा चुकी है।