लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने नई पार्टी की गुंजाइश को सिरे से नकार दिया है.साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे. एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा संस्थापक ने नई पार्टी बनाने और शिवपाल सिंह यादव के भविष्य को लेकर लग रहे कयासों पर विराम लगा दिया है.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कोई नई पार्टी नही बनने जा रही है, ये सब अफवाहें हैं. उन्होने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बातें बेबुनियाद हैं. शिवपाल समाजवादी पार्टी में ही हैं और आगे भी वह सपा में ही रहेंगे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को महागठबंधन की कोई जरूरत नहीं है. समाजवादी पार्टी अकेले समर्थ है.
यूपी विधान सभा चुनावों मे समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बारे में मुलायम सिंह ने कहा कि मीडिया ने सिर्फ परिवार की लड़ाई को ही परोसा, सपा सरकार के कामों को नही, इसलिये जनता बहकावे में आकर बीजेपी के साथ चली गई. एक बार फिर मीडिया द्वारा बनाई गई मोदी-मोदी की हवा में मोदी जीत गए.