अबुजा, नाइजीरिया के दक्षिणी राज्य एबोनी में इस साल लासा बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
एबोनी में सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक हयासिंथ एबेनी ने बुधवार को अबकालिकी में संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार तक लासा बुखार से संक्रमित करीब 29 मामले पाये गये और करीब 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि साल की शुरुआत से अब तक एबोनी में इस बीमारी के करीब 110 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं।
लासा बुखार चूहों की लार, मूत्र और मल के सम्पर्क में इंसानों के आने से फैलता हैय़
एबोनी में अत्यधिक संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार और संबंधित भागीदारों द्वारा तत्काल सहयोगात्मक प्रयास करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। राज्य सरकार ने रविवार को बताया कि चार जनवरी से 16 फरवरी के बीच दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित करीब 25 लोग संक्रमित हुए।
निदेशक ने लोगों से आग्रह किया कि वे चूहों को खाना देना बंद करें और साथ ही चूहों को अपने भोजन के संपर्क में भी नहीं आने दें।
नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, 2023 में लासा बुखार के 1,227 मामलों की पुष्टि हुयी थी और करीब से 219 मरीजों को मौत हो गयी थी।