नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने अगले महीने प्रस्तावित भारत यात्रा को लेकर कहा है कि जब तक भारत-नेपाल सीमा पर नाकाबंदी जारी है, तब तक उनका भारत जाना उचित नहीं होगा. अनुमान हैं कि ओली अब चीन की अपनी पहली विदेश यात्रा कर सकते हैं. परंपरागत रूप से नेपाल के नए प्रधानमंत्री सबसे पहले भारत की यात्रा किया करते रहे हैं.
ओली ने दोहराया कि जब तक नेपाली तराई में हालात सामान्य हो जाते तब तक वह भारत नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं दोस्तों के बीच दोस्ती, दोस्तों के बीच राजनीतिक ईमानदारी और अपने आत्मविश्वास पर भरोसा करता हूं. मुझे उम्मीद है कि सीमा पर नाकाबंदी हटा ली जाएगी.’ओली का आरोप है कि भारत ने सीमा पर अनाधिकारिक रूप से नाकेबंदी की है. सरकार तराई में अलगाववादी आंदोलनों पर नजर रखे हुए है. ओली फरवरी में प्रधानमंत्री के रूप में पहली विदेश यात्रा पर भारत आने वाले थे. कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ओली को उचित समय पर भारत आने का न्योता दिया था.
दक्षिणी नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले 5 महीने से मधेसी समुदाय के लोग संविधान में बदलाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.