Breaking News

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गोण्डा मे सैकड़ों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज

गोण्डा ,  जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुये प्रदर्शन को लेकर , उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में पुलिस ने 240 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है ।

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज और पाण्डेय बाजार चौकी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध किए गये विरोध प्रदर्शन के मामले में पान्डेय बाजार चौकी इंचार्ज शादाब आलम और महाराजगंज चौकी प्रभारी गोपाल सिंह की तरफ से चालीस नामजद और दो सौ अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन एवं अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों एवं पुलिस द्वारा करायी गयी वीडियोग्राफी में प्रकाश में आये आरोपियों को चिन्हित कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।