नागर निकायों/जल संस्थान में 500 एवं 1000 रु0 के पुराने नोट आज मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जायेंगें

akhileshलखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पहल पर नागर निकायों/जल संस्थान द्वारा लिये जा रहे टैक्स एवं पेनाल्टी तथा विद्युत कर के भुगतान में जन सामान्य से 500 एवं 1000 रुपए के पुराने नोट आज  मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से समन्वय कर इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए थे, ताकि आम जनता को दिक्कत न हो।

आज  मध्य रात्रि तक इस प्रकार भुगतान स्वीकार किए जाने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button