नागालैंड में कोरोना के 120 नये मामले

कोहिमा , नागालैंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 12 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस समय राज्य में कोरोना के 108 सक्रिय मामले हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस. पनज्ञ्यू फोम ने ट्वीट कर बताया कि कोहिमा क्वारंटीन केंद्र के 293 सैंपलों में से दो कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं।

राज्य के वभिन्न अस्पतालों में इस समय 108 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 84 दीमापुर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, चार दीमापुर में असम राइफल्स हॉस्पिटल, नागा हॉस्पिटल अथॉरिटी कोहिमा में पांच, कोहिमा के पास चेदिमा में 13, सामुदायिक स्वास्थ्य पेरेन में जलूकी केंद्र में एक और तुएनसांग जिला अस्पताल में एक मरीज का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button