गुड़गांव, सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 130.01 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 424.69 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था।
बैंक के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की गई। इसके अनुसार, उसकी कुल आमदनी बढ़ी है, लेकिन लगभग दुगुनी हुई गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के लिए प्रावधान करने से उसे नुकसान उठाना पड़ा है। आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 5, 350.48 करोड़ रूपए से 1.22 प्रतिशत बढकर 5, 415.97 करोड़ रूपए पर पहुंच गई है। सकल एनपीए 31 दिसंबर 2015 के 7.75 प्रतिशत से बढकर 31 दिसंबर 2016 को 13.80 प्रतिशत पर तथा शुद्ध एनपीए 4.99 प्रतिशत से बढकर 9.68 प्रतिशत पर पहुंच गया। आलोच्य तिमाही में बैंक ने एनपीए के लिए 1, 429.62 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।