‘नाम शबाना’ 100 महिला पुलिस अफसरों के साथ देखेगी ‘बेबी’

naam sabanaनई दिल्ली, नीरज पांडे की टीम बेबी आगामी फिल्म नाम शबाना की पहली स्क्रिनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्क्रीनिंग खास इसलिए है, क्योंकि इसे वह दिल्ली की 100 महिला पुलिस अफसर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ देखेंगे। फिल्म नाम शबाना तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित एक स्पिन ऑफ फिल्म है, जो भारत में पहली स्पिन ऑफ फिल्म है।

इसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। यह फिल्म की स्क्रीनिंग वहां मौजूद सभी महिला पुलिसकर्मियों को उनके कठिन परिश्रम और काम के लिए निष्ठा याद दिलाएगी। फिल्म के निर्मार्ताओं का मानना है कि महिला पुलिसकर्मी सही मायने में देश की सुपरहीरो हैं और इसीलिए उनकी ऊर्जा को सलाम करने का निर्णय लिया गया है।

फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं और अब तापसी का यह अंदाज सभी देखने के लिए बेताब हैं। शिवम नायर द्वारा निर्देशित नाम शबाना में अक्षय कुमार, अनुपम खेर और पृथ्वीराज सुकुमराज जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। यह फिल्म 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button