नाले में फंसे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

पुत्तूर, कर्नाटक के पुत्तूर में गुरुवार सुबह एक मेनहोल में फंसे दो युवा मजदूरों को बचाने के भरसक प्रयास के बाद उनकी दम घुटने से मौत हो गयी।

सुबह अर्लापादेव के पास कदम्माजे में एक पाइप की मरम्मत के लिए गहरे नाले में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। मरम्मत कार्य के दौरान जब पाइप टूट गया, तो दोनों मजदूर नाले में गिर गए और गाद में फंस गये। घटनास्थल के पास में एक जेसीबी मशीन खुदाई पर काम कर रहा था और अनजाने में खुदाई की मिट्टी नाले में गिर गया जहां मजदूर गिरे थे। जेसीबी मशीन कदम्माजी हाजी अब्दुल्ला के स्वामित्व वाले एक पोल्ट्री फार्म के चिकन के कचरे को दबा रही थी।

दुर्भाग्य से दोनों काम कर रहे मजदूरों को बचाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन उनकी दम घुटने से मौत हो गयी। जो पारपला कालोनी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान रवि (24) और बाबू (34) के रूप में हुई है। साम्पया पुलिस थाना अधिकारी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button