शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र में रविवार को वायरलेस विभाग में तैनात दरोगा का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले का निवासी मेहरबान अलीए शाहजहांपुर पुलिस लाइन में वायरलेस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात था। वह परिवार के साथ सदर बाजार के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में किराये के मकान में रहता था। वह कल शाम ड्यूटी करने के लिए घर से गया था। सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला। उसकी मोटरसाइकिल नाले के पास खड़ी थी। दरोगा के शव पर चोटों के निशान मिले है तथा चेहरा काला पड़ा हुआ है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मृतक की छोटी बेटी की गत सात अप्रैल को कोचिंग से लौटते समय दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने हत्यारोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । मृतक की पत्नी महेराजन का आरोप है कि उनकी दुश्मनी बेटी की हत्या करने वालों से हैं। उसके पति की हत्या भी इन्हीं लोगों ने की है।