ढाका, बंगलादेश की राजधानी ढाका के पुराने इलाके में स्थित श्यामबाजार इलाके के पास बूढ़ी गंगा नदी में सोमवार सुबह 50 से अधिक यात्रियों के साथ जा रही ‘मॉर्निंग बर्ड’ नाम की एक नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से 30 लोगों की मौत हो गयी। सभी के शव बरामद किए जा चुके हैं।
अग्निशमन सेवा और सिविल डिफेंस हेडक्वार्टर की ड्यूटी ऑफिसर रोजिना अख्तर ने यूनीवार्ता से इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास से अब तक 30 शवों को बरामद किया जा चुका है। इनमें कुछ महिलायें और बच्चों के शव भी शामिल हैं।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब 10 बजे ‘मॉर्निंग बर्ड’ एक दूसरी नाव ‘मयूर-2’ से टकरा गयी। कुछ यात्री खुद तैरकर बाहर आ गये जिससे उनकी जान बच गयी। तटरक्षक बल, अग्निशमन सेवा एवं सेना के बचावकर्मी और गोताखोर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।