नासिक जिले की कुछ तहसील कोरोना वायरस से अछूती

नासिक, महाराष्ट्र में नासिक जिले का देओला, सुरगना, पेठ और कलवन तालुका अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से से अछूते हैं।

जिला जनरल अस्पताल से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार, देवला, सुरगना, पेठ और कलवन तालुका में कोई कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मरीज आज तक नहीं मिला।

जिले में कुल 3554 कोरोना प्रभावित रोगियों में से 1911 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और 213 मरीजों की मौत हो गई है। जिले में वर्तमान में 1430 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button