लेकिन बिहार की इस घटना का पूरे देश मे असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर खबरें ट्रेंड करने लगी हैं। लोग पक्ष और विपक्ष मे कई तरह की बातें लिख रहे हैं। सियासी दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
यूपी भी इससे अछूता नही है। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार के इस कदम पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- ‘ना-ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे, करना था इंकार मगर इकरार तुम्हीं से कर बैठे।’
बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी के विधायकों का आंकड़ा 124 हो जाता है। बिहार के 243 सदस्यों की विधानसभा में अभी जनता दल यूनाइेटड के 71 विधायक हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक हैं, विधानसभा में कांग्रेस के 27 एमएलए हैं, जबकि बीजेपी के 53 विधायक हैं।