निकाय चुनाव में भारी गड़बड़ी, आयोग पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप

लखनऊ, यूपी के निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई मतदान केंद्रों पर हंगामे हुए. कहीं ईवीएम मशीन को लेकर तो कहीं सूची में नाम नहीं होने को लेकर बवाल मचा. राजधानी के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग बधित हो गई है. इसके साथ ही कई जगह प्रत्याशियों के बीच झड़प भी हो गई है.
पतियों के पक्ष मे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला….समाज पर पड़ेगा बड़ा असर…
सत्ता की लालच में एक और पूर्व मंत्री ने छोड़ा मायावती का साथ….
आज राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों के कुल 189 निकायों में वोटिंग हुई है। इस फेज में 6 नगर निगम लखनऊ, अलीगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद और पहली बार नगर निगम बना मथुरा भी शामिल है। एक तरफ जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अव्यवस्था का शिकार आम से लेकर खास तक रहा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची से कई लोगो के नाम गायब होने बीजेपी पर ट्वीट कर तंज कसा है.