शिवपाल सिंह यादव कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के दौरान उनसे कोई राय नहीं ली गई. सपा ने अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दी है, तो निश्चित रूप से ही उनकी जीत होगी. पूर्व मंत्री एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए तिर्वा आए थे. करीब आधा घंटे तक उन्होंने तिर्वा कस्बे पर बरधईया रोड पर स्थित सपा नेत्री गुड्डी शाक्य के आवास पर मौजूद सपा नेताओं से वार्ता की. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरु हुए। बातचीत के दौरान कहा कि उनके परिवार में कोई झगड़ा नहीं है.
संगठन को लेकर कुछ विवाद खड़ा हुआ था. विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी राय मान ली जाती, तो समाजवादी फिर से सत्ता में वापसी कर सकती थी. नई पार्टी बनाए जाने के सवाल पर वह टाल गए. इस दौरान सपा नेता छेदी लाल शाक्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, अंशुल गुप्ता, वसीम वारसी, गुल्लू वारसी, डा. ज्ञानेंद्र कुशवाहा, पूर्व सभासद विकास दिवाकर, समेत कई सपा नेता मौजूद रहे.