Breaking News

निजी स्कूल फीस बढ़ाने को लेकर मनमानी पर उतर आए : आप

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के दो महीने बाद ही निजी स्कूल फीस बढ़ाने को लेकर खुलेआम मनमानी पर उतर आए हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, “दिल्ली के लोग फिर से पूरी तरह शिक्षा माफिया की जकड़ में है। शिक्षा माफिया की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि हमारे बच्चों के साथ बदसलूकी करें? क्योंकि नेता और मंत्री इनकी जेब में हैं, जैसे हमारी सरकार के पहले होते थे।”

‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार के मंत्रियों को कुछ पता ही नहीं है कि दिल्ली में क्या हो रहा है? बच्चों के माता-पिता प्राइवेट स्कूलों के बाहर धरना दे रहे हैं और भाजपा के मंत्री सरकारी स्कूल-सरकारी स्कूल का खेल खेल रहे हैं। जहां समस्या है, वहां इनको जाकर उसका समाधान करना चाहिए, लेकिन इनको निजी स्कूल मालिकों से डर लगता है।

श्री भारद्वाज ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के स्कूलों के बाहर धरना देते वक्त एक महिला बेहोश हो गईं, वहां जाने में मत्री को डर लग रहा है और सरकारी स्कूलों के अंदर निरीक्षण- निरीक्षण का खेल खेल रहे हैं। इनको थोड़ी तो शर्म करनी ही चाहिए। इनको दिल्ली की जनता का कुछ काम करना चाहिए।

उन्होंने एक्स पर कहा कि बच्चों के अभिभावक निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री वहाँ जाने तक की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के मंत्रियों को इन बड़े-बड़े स्कूलों के मालिकों और करोड़पतियों से डर लग रहा है, तभी यह ड्रामा कर रहे हैं