Breaking News

निठारी कांड पर आया कोर्ट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली,  नोएडा के एक बहुत ही प्रसिद्ध निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंदेर और सुरेंद्र काली को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई  कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मनिदंर सिंह पंदेर और सुरेंद्र कोली को दोषी ठहराया था, इसके बाद आज दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई है।

मुफ्त डाटा के बाद, अब मुफ्त मिलेगा जियो स्मार्ट फोन, कॉल भी जिंदगी भर मुफ्त

  कोर्ट ने कोली को इस मामले में 5 अक्टूबर को दोषी करार दिया था। पूर्व में सीबीआई कोर्ट निठारी कांड के पांच मामलों में भी कोली को मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है। निठारी में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला नंदा देवी 31 अक्टूबर 2006 को अपने पति को घर पर यह कहकर निकली थी कि उसे कोली ने कोठी में झाडू-पोछे के लिए बुलाया है, मगर वह वापस नहीं लौटी।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज, उमेश यादव हुये सरकारी अफसर

 उसके पति ने उसे संभावित स्थानों पर तलाशा, पर कुछ पता नहीं चला। अगले दिन महिला का पति नोएडा के थाना सेक्टर-20 स्थित निठारी पुलिस चौकी पर गुमशुदगी लिखवाने पहुंचा तो दरोगा सिमरनजीत कौर ने गुमशुदगी नहीं लिखी थी। 5 अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश पवन तिवारी ने सुनवाई के बाद कोली को दोषी करार दिया था।

उमेश यादव के यहां हुयी चोरी, जानिये चोर क्या ले गये, तेज गेंदबाज के घर से