नयी दिल्ली, देश में नेपा वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है, लेकिन सरकार ने कहा है कि सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं तथा लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, “केरल में नेपा वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है।
मरीज के संपर्क में आये 84 लोगों की पहचान की गयी है। उन सबकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वन विभाग से चमगादरों को पकड़ कर उनकी भी जांच किए जाने को कहा है।