मुंबई,भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और बबली गर्ल ऋतु सिंह की जोड़ी फिल्म आर्मी में नजर आयेगी।
निरहुआ और ऋतु सिंह की जोड़ी वाली फिल्म आर्मी की शूटिंग शुरू हो गयी है। फिल्म को लेकर ऋतु सिंह को काफी उम्मीदें भी हैं। इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘आर्मी’ को लेकर ऋतु सिंह ने बताया कि यह फिल्म देश की सीमाओं पर दिन रात एक करके हमारी रक्षा में तैनात सिपाही की कहानी पर आधारित है। यूं तो सेना पर आधारित कई फ़िल्में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी बन चुकी है, लेकिन यह उन सब में बेहद अलग है। हमारी फिल्म देश भक्ति का सन्देश तो देगी ही, साथ ही उन भटके लोगों को राह दिखाने का काम करेगी, जो आज जाने-अनजाने में अपने देश की एकता को कमजोर कर रहे हैं।
ऋतु सिंह ने कहा कि यदि हमारी फिल्म ‘आर्मी’ के लिए एक लाइन कहूँ तो जब आप इस फिल्म को थियेटर में देखेंगे, तक हमारे सैनिकों से आपका प्यार और भी गहरा हो जायेगा। मेरी बेहद ख्वाहिश थी कि मैं निरहुआ जी के साथ काम करूं।आज मुझे ये मौका भी मिल गया है। उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री सबों को पसंद आएगी। निरहुआ एक बेहद सुलझे और अच्छे इंसान है, तो उनके साथ फिल्म में काम करके मजा आना वाला है।