निराश्रित गोवंश की सेवा के लिये, राधा कृष्ण ट्र्स्ट आया सामने


लखनऊ, आज गोवंश सड़कों पर निराश्रित घूमने को मजबूर है. बिना भोजन पानी के भटकते गाय, बैल आज सड़कों से लेकर खेतों तक दिखायी दे रहें हैं.
अनिता सिंह ने सड़को और खेतों में लावारिस गोवंश को श्री राधा कृष्ण गौशाला में भेजे जाने की अपील करते हुये कहा कि नागरिकों को मौत के मुहॅं से बचाने के लिये और लावारिस, भूखे प्यासे गोवंश की रक्षा करने के लिये उन्हें सड़कों पर घूमने के लिये न छोड़कर, तत्काल श्री राधा कृष्ण गौशाला मे भेजने की कृपा करें.
उन्होने बताया कि श्रीकृष्ण भक्त , गौ प्रेमी एवं समाज के जागरूक नागरिक यदि गौ सेवा हेतु आर्थिक सहयोग करना चाहतें हों या दान देना चाहतें हो तो स्वेच्छा से श्री राधा कृष्ण ट्रस्ट के नाम चेक काटकर सहयोग कर सकतें हैं. श्री राधा कृष्ण ट्रस्ट आयकर छूट की सीमा के अंतर्गत 80 जी व 12 ए मे पंजीकृत है.